हमेशा हिमाचल के हितों को केंद्र में उठाते रहे हैं अनुराग ठाकुर- उषा बिरला

अनुराग ठाकुर सहित हिमाचल के अन्य सांसदों का इस प्रयास के लिए जताया आभार हिमाचल के सांसदों ने अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में वित्तमंत्री से मिल ₹900 करोड़ माँगे - बिरला

हमेशा हिमाचल के हितों को केंद्र में उठाते रहे हैं अनुराग ठाकुर- उषा बिरला

भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला , अभ्यविरसिंह लवली महामंत्री अजय रिंटू मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने प्रेस विज्ञति जारी करते हुए कहा कि 
हिमाचल प्रदेश आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं तैयारी ऋण समझौते (Himachal Pradesh Disaster Risk Reduction and Preparedness Loan Agreement) की जल्द मंज़ूरी पर सांसदों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की
जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि  पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसदों का प्रतिनिधिमण्डल जिसमें श्री राजीव भारद्वाज जी, सुश्री कंगना रनौत जी, सुश्री इंदु गोस्वामी जी व श्री  सिकंदर कुमार जी ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमंत्री निर्मला सीतारमन जी से भेंट की । इस मुलाक़ात का उदेश्य हिमाचल प्रदेश आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं तैयारी ऋण समझौते (Himachal Pradesh Disaster Risk Reduction and Preparedness Loan Agreement) की जल्द मंज़ूरी का था जिसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को ₹900 करोड़ का ऋण मिलेगा। 

उषा बिरला ने कहा कि अनुराग ठाकुर जी हमेशा हिमाचल के हित को संसद हो या केंदीय मंत्रिमंडल जो हमेशा उठाते रहे हैं    उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, हिमाचल प्रदेश के सांसदों ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी के साथ भेंट की। इस मुलाक़ात का उदेश्य  हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जो "आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं तैयारी परियोजना"  के अन्तर्गत फ्रांसीसी विकास एजेंसी (एएफडी) से 900 करोड़ रुपये ( लगभग 100 मिलियन यूरो) की वित्तीय सहायता मांगी गई है उसकी जल्द मंज़ूरी कराने का आग्रह माननीया वित्त मंत्री से करना था। पूर्व में फरवरी 2020 में आयोजित 104वीं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान इस प्रस्ताव पर विचार किया गया था और इसे मंजूरी दी गई तथा मई 2020 में औपचारिक रूप से एएफडी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वित्त मंत्रालय के प्रयासों से आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, गृह मंत्रालय तथा सहायता, लेखा एवं लेखापरीक्षा नियंत्रक (सीएएए) सहित प्रमुख हितधारकों की उपस्थिति में ऋणदाता (एएफडी) तथा उधारकर्ता (भारत सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से) के बीच इस ऋण समझौते पर सफलतापूर्वक बातचीत की गई। यह बातचीत 27 सितंबर 2024 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से हुई”


 जिला उपाध्यक्ष ने कहा “ माननीया वित्त मंत्री जी ने की पूर्व केंद्रीय मंत्री वह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर जी वह अन्य सांसदों को  बहुत ध्यानपूर्वक सुना और इसकी जल्द ही सफल क्रियान्वयन के लिए हमें आशान्वित किया है। भौगोलिक जटिलताओं के कारण हिमाचल प्रदेश लगभग हर वर्ष प्राकृतिक आपदा की मार झेलता है। गत वर्ष हिमाचल में आपदा के दौरान मैं 3 बार केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी ने मिलकर प्रदेश के लिए 16,206 हज़ार घर आवास योजना के अन्तर्गत व 2373 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 2700 किमी. की सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत मंज़ूर करवाईं। जहां तक पैसों की बात है तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देश पर केंद्र सरकार ने पहले दो किस्तों में ₹180 - 180 करोड़ दिए, फिर केवल सड़कों की मरम्मती के लिए लगभग ₹400 करोड़ दिए। इसके बाद फिर अलग से ₹189 करोड़ भेजे। 20 अगस्त को फिर ₹200 करोड़ और 12 दिसंबर को लगभग ₹633 करोड़ भेजे, यानी कुल मिलाकर ₹1782 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल के लिये भेजी गई। केंद्र की ओर से महात्मा गांधी नरेगा योजनाअंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार को जुलाई से लगभग 434 करोड़ से ज़्यादा रुपये दिये गये हैं। राज्य सरकार के निठल्लेपन के ठीक विपरीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सदैव हिमाचल को प्राथमिकता देते हुए इसे अपना दूसरा घर मानते हुए आपदा के समय उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री जी से बात कर स्थिति का जायजा लिया और सभी जरूरी मदद सुनिश्चित कराई। NDRF की 13 टीमों को बचाव नौकाओं और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात किया गया। नागरिकों की निकासी के लिए पोंटा साहिब में सेना के 1 पैरा एसएफ और 205 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन की 01 कॉलम भी तैनात की गई थी। इसके साथ ही बचाव कार्यों के लिए भारतीय वायु सेना के 02 एमआई-17 वी हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए थे जिससे समय रहते हजारों जानें बचाई जा सकीं। नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के माध्यम से भी मदद दी गई”
जिला भाजपा पदाधिकारियों ने केंद्र में में हिमाचल के इस बेहतरीन  प्रयास के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर जी व अन्य सांसदों का आभार प्रकट किया हे एवं केंद्रीय नेतृत्व का भी आभार प्रकट किया है