विधायक इंद्रदत्त ने सुनी समस्याएं

कहा - बाबा बालक नाथ मंदिर का पैसा न्यासियों पर नहीं, श्रद्धांलुओं की सुविधा पर होगा खर्च

विधायक इंद्रदत्त ने सुनी समस्याएं

बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने शुक्रवार को मैहरे स्तिथ लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएँ सुनी! इस दौरान बड़सर के विभिन क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर विधायक के दरबार में पंहुचे! विधायक ने बड़ी नम्रता से लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही हल करवाया! मैहरे में आयोजित जनसमस्या समाधन कार्यक्रम के दौरान तकरीबन सभी विभागों के अधिकारी भी मौके पर उपस्तिथ रहे! ज्यादातर समस्याएं सड़कों, पानी व बिजली से संबधित रही जिनका विधायक ने मौके पर ही अधिकारीयों से हल करवाया तथा जो समस्याएँ मौके पर ट्रेस नहीं हो पाई उन्हें शीघ्र हल करने के आदेश अधिकारीयों को दिए! इस दौरान विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर के विकास व स्थानीय लोगों की समस्याओं के हल के लिए वह सदैव प्रयासरत रहे है! बड़सर की जनता ने मुझ पर जो भरोषा जताया है और लगातार तीसरी बार विधानसभा जिताकर भेजा है! मै कभी जनता के इस भरोसे टो टूटने नहीं दूगा! उन्होंने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर में ट्रस्ट का गठन सरकार ने कर दिया है! इस बार 500 से ज्यादा लोगों ने ट्रस्टि बनने के लिए आवेदन किया था, सभी को ट्रस्टि नहीं बनाया जा सकता इस लिए सरकार ने जिन्हे ट्रस्ट की जिम्मेदारी दी है वह अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाए! लखनपाल ने बताया कि इस बार ट्रस्ट में न्यासियों की संख्या को बढ़ाया गया है  शीघ्र ही न्यास की पहली बैठक होंगी जिसमे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होंगी,! विधायक ने न्यासियों को मिलने बाले मानदेय के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट का गठन श्रद्धांलुओं की सेवा व मंदिर के विकास के लिए हर 5 साल बाद सत्ता परिवर्तन अनुसार होता है, मंदिर से न्यासियों को मानदेय दिया जाए वह इस हक में नहीं है और इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा! मंदिर ट्रस्ट को श्रद्धांलुओं से चढ़ाबे के रूप में आय होती है जिसे मंदिर के विकास व श्रद्धांलुओं की सुविधा पर खर्च किया जाना चाहिए! न्यासियों को सेवा के बदले मानदेय दिया जाए या नहीं इसका फैसला पहली बैठक में हो जाएगा! इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्तिथ रहे!