JOA IT 118 छात्र मिलने पहुंचे मुख्य्मंत्री आवास, मुख्य्मंत्री बोले कानूनी पहलू पर किया जा रहा विचार
शुक्रवार सुबह JOA IT 118 के छात्र अपनी मांगो को लेकर मुख्य्मंत्री आवास ओकओवर पहुंचे सिरमौर से निवासी छात्र ने प्रदीप सिंह ने कहा की कल हम सचिवालय मुख्य्मंत्री से मिलने पहुंचे मगर सीएम रात 10 बजे तक भी हमें मिलने नहीं पहुंचे जिस के बाद हमें जानकारी दी जाती है की 10 से 12 व्यंक्ति ओकओवर मिलने आए मिलने के पश्चात् हमें बताया जाता है की कुछ मंत्री और अधिकारी हमारे काम में अड़ंगा डाल रहे है उन्होंने ने कहा की मुख्य्मंत्री से हम पूछना चाहते है की अधिकारी क्या मुख्य्मंत्री से भी ऊपर है अधिकारीयों को यह हक किसने दिया की वो हमारे रिजल्ट में अड़ंगा डाले वहीं उन्होंने ने कहा की बड़ी मुश्किलों से हमारा मामला सुप्रीम कोर्ट जा कर के सुलझ पाया है हाल ही में धर्मशाला में जो आयोजन हुआ था वहा मुख्य्मंत्री जी ने मंच से घोषणा की है की हमारा रिसल्ट 1 महीने के अंदर निकालेंगे परन्तु सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 3 महीने पुरे हो गए है पर अभी तक हमारा रिजल्ट नहीं निकाला गया है
मुख्य्मंत्री : मुख्य्मंत्री सुक्खू ने कहा कानूनी पहलू पर विचार किया जा रहा है