जिलों की पुलिस को नशे के खिलाफ कड़ी नकेल कसने के निर्देश
पुलिस लाइन दोसड़का में शनिवार को मंडी रेंज के तहत आने वाले 5 जिलों के अधिकारियों की बैठक डीआईजी मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में हुई । जिसमें आला पुलिस अधिकारियों को क्राइम से जुड़े मामलों से निपटने और पुराने पेंडिंग मामलों को जल्द हल करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। इस बैठक में हमीरपुर, बिलासपुर ,मंडी, कुल्लू व लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षकओ ने हिस्सा लिया। बैठक में पुलिस कर्मचारियों की अलग-अलग जिलों में क्या-क्या समस्याएं हैं उन पर भी चर्चा की गई । जेसीसी की बैठक में पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही कर्मचारियों और आम जनता के कल्याण की योजनाओं पर भी रिपोर्ट लेकर नए दिशा निर्देश दिए गए। वहीं बैठक में नशे से निपटने को लेकर आला पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए और कहा गया कि इन मामलों पर सख्ती से नकेल कसी जाए । इसमें आम जनता का भी खास तौर पर सहयोग लिया जाए ताकि बढ़ते नशे को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि माता-पिता भी अपने बच्चों की रोजाना की दिनचर्या पर खास तौर पर नजर रखें।
डीआईजी मधुसूदन ने कहा कि नशे के खिलाफ विभाग तेजी से काम कर रहा है और इसमें सब का सहयोग जरूरी है । उन्होंने बताया कि जल्द ही शुरू हो रहे नेशनल हाईवे पर किस तरह से ट्रैफिक और तेज रफ्तार पर नजर रखी जाए इसको लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है। मधुसूदन ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों और आम जनता के कल्याण के लिए भी जो योजनाएं विभाग द्वारा चलाई जा रही है उस पर भी चर्चा की गई है।
डीआईजी मधुसूदन ने कहा कि प्रदेश भर में नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों और समाज से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास निगरानी रखें तथा अपने बच्चों पर भी नजर बनाए रखें। नशे के इस काले कारोबार पर रोक लगाने के लिए समाज के साथ की जरूरत है। वहीं नादौन थाना के एसएचओ समेत तीन पुलिस कर्मचारियों के निलंबन पर उन्होंने कहा कि पुलिस एक अनुशासन से जुड़ी हुई फोर्स है। इस मामले में नियमों के मुताबिक एसपी हमीरपुर की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि नादौन थाना के एसएचओ समेत तीन पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर नशा करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है।
इस अवसर पर बैठक में हमीरपुर की एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा, कुल्लू की साक्षी वर्मा,बिलासपुर के एसपी कार्थिकेयन गोकुल चंद्रन ,नार्थ सिटी की एसपी सौम्य वर्मा भी मौजूद रहे।