अध्यक्ष पद को जल्द भरने को लेकर उपायुक्त हमीरपुर से मिले पार्षद

अध्यक्ष पद को जल्द भरने को लेकर उपायुक्त हमीरपुर से मिले पार्षद

नगर परिषद हमीरपुर के पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल  अविश्वास प्रस्ताव के बाद अध्यक्ष पद के खाली होने से सभी विकास कार्य रुक जाने को लेकर उपायुक्त हमीरपुर से मिले। प्रतिनिधिमंडल में आए हुए पार्षदों का कहना है कि नगर परिषद हमीरपुर में 26 ,12, 2024 को अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था उस पर मतदान हुआ था जिसमें अध्यक्ष को 4 मत पड़े थे और विरोध में 7 मत पड़े थे।जिसके बाद अध्यक्ष का पद रिक्त होने से विकास कार्य भी रुक गए है और अधिक समय से हाउस की बैठक भी नहीं हो पाई है । पार्षदों ने उपायुक्त से गुहार लगाते हुए कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष पद को जल्द भरा जाए ताकि रुके हुए कार्य सुचारू रूप से चल सके। इस अवसर पर पार्षदों में विनय कुमार, वकील सिंह, सुशील शर्मा, डिम्पल बाला, सुदेश भारद्वाज व पुष्पा शर्मा मौजूद रही ।

वहीं पार्षद सुशील शर्मा ने बताया कि नगर परिषद हमीरपुर में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था उस पर मतदान हुआ था जिसमें अध्यक्ष को 4 मत पड़े थे और विरोध में 7 मत पड़े थे। उन्होंने कहा कि जिसके बाद अध्यक्ष का पद रिक्त होने से विकास कार्य भी रुक गए है और अधिक समय से हाउस की बैठक भी नहीं हो पाई है । उन्होंने कहा कि जल्द अध्यक्ष पद को भरा जाए जिससे रुके हुए कार्य को गति मिल सके।