यूट्यूब पर धूम मचा रही उपमंडल बड़सर की वैष्णो कीर्तन मंडली को मिला सिल्वर बटन
उपमंडल बड़सर के खजियां की वैष्णो कीर्तन मंडली को यूट्यूब की तरफ से सिल्वर बटन मिला है। सात सदस्यीय कीर्तन मंडली ने हमीरपुर में पहुंच कर धूमधाम से इस खुशी को मिलजुलकर मनाया। वैष्णो कीर्तन मंडली को सिल्वर बटन मिलने के बाद अब उन्हें हर माह 51,000 रुपए मिल रहे हैं, जिसका उपयोग वे सामाजिक कार्यों में करेगी।इस दौरान वैष्णो कीर्तन मंडली की सातों सदस्य पूजा शर्मा ,संजू शर्मा,वीना शर्मा ,बंदना शर्मा, सुमन शर्मा, अनीता देवी,वीना शर्मा वहां पर मौजूद रहीं।
बाइट:वैष्णो कीर्तन मंडली की महिलाओं ने बताया की वे लगभग तीन साल से अपने इस यूट्यूब चैनल पर वीडियो डाल रही है। उनके यूट्यूब पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं इसीलिए उन्हें यूट्यूब की तरफ से सिल्वर बटन दिया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें लोग अपने घरों में भी भजन कीर्तन करने के लिए बुलाते हैं।