नगर परिषद स्वयं करेगी टाउन हॉल का रेनोवेशन का कार्य
- 4 लाख 90 हजार 900 रूपये में होगा टाउन हॉल का रेनोवेशन - दिल्ली की संस्था एक्ट टू ट्रांसपोर्ट फाउंडेशन ने टाउन हाल का करना था रेनोवेशन - शहरी विकास विभाग से नगर परिषद हमीरपुर को नहीं मिली स्वीकृति , अब नगर परिषद स्वयं करेगा टाउन हॉल का रेनोवेशन
नगर परिषद हमीरपुर के टाउन हॉल का रेनोवेशन दिल्ली की संस्था एक्ट टू ट्रांसपोर्ट फाउंडेशन के द्वारा किया जाना था लेकिन शहरी विकास विभाग की ओर से अभी तक नगर परिषद को टाउन हॉल के रेनोवेशन की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। लेकिन अब नगर परिषद टाउन हॉल का रेनोवेशन का कार्य करेंगे। जिस पर 4 लाख 90 हजार 900 रूपये की राशि खर्च होने का एस्टीमेट भी नगर परिषद ने तैयार कर लिया है। नगर परिषद जल्द ही टाउन हॉल के रेनोवेशन कार्य के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने का बाद काम शुरू कर देगा। जिससे टाउन हाल में अपने कार्य के लिए आने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी। टाउन हॉल के रेनोवेशन कार्य शुरू होने से टाउन हॉल की सुंदरता को चार चांद लग जाएंगे।
बता दे की टाउन हॉल की दीवारों से सीमेंट व पेंट उखड़ने लगा है। नगर परिषद ने बैठक में प्रस्ताव पारित किया जिसके बाद दिल्ली की संस्था एक्ट टू ट्रांसपोर्ट फाउंडेशन के साथ एक एमओयू भी साइन लिया गया था । एमओयू साइन होने के बाद नगर परिषद ने फाइल को उपायुक्त हमीरपुर को सौंपा था जिसके बाद उपायुक्त ने स्वीकृति के लिए शहरी विकास विभाग को भेजी थी लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। नगर परिषद ने अब टाउन हाल की रेनोवेशन का कार्य स्वयं करेगी ।
क्या कहते है नगर परिषद के अध्यक्ष।
नगर परिषद हमीरपुर के टाउन हॉल का रेनोवेशन दिल्ली की संस्था एक्ट टू ट्रांसपोर्ट फाउंडेशन के द्वारा किया जाना था लेकिन शहरी विकास विभाग की ओर से अभी तक नगर परिषद को टाउन हॉल के रेनोवेशन की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। लेकिन अब नगर परिषद टाउन हॉल का रेनोवेशन का कार्य करेंगे। जिस पर 4 लाख 90 हजार 900 रूपये की राशि खर्च होने का एस्टीमेट भी नगर परिषद ने तैयार कर लिया है। जल्द ही टेंडर प्रकिया पूर्ण होने के बाद टाउन हॉल के रेनोवेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
- मनोज मिन्हास, अध्यक्ष, नगर परिषद, हमीरपुर ।