आंगनबाड़ी केंद्र चन्दरूही में एक दिवसीय जागरुकता शिविर आयोजित।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकाल कर दिया संदेश।

आंगनबाड़ी केंद्र चन्दरूही में एक दिवसीय जागरुकता शिविर आयोजित।

महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना भोरंज के वृत चन्दरूही में एक दिवसीय जागरुक exता शिविर का आयोजन प्रधान विनोद कुमार की अध्यक्षता में किया गया।  वृत पर्यवेक्षक अंजना शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी दी। अंजना शर्मा ने शगुन योजना, मदर टेरेसा, बाल-बालिका सुरक्षा योजना,  प्रधानमंत्री मतृबन्दना योजना, बेटी है अनमोल, घरेलू हिंसा से संबन्धिन जानकरी दी। कक्कड़ पंचायत की मेधावी छात्राओं को जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त की है उन को विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया। जिनमें का नाम, रिया शर्मा पुत्री विनोद कुमार, पूजा देवी पुत्री सुरेश कुमार, प्रियंका पुत्री कुलदीप चन्द इस उपलब्धि पर बधाई दी।  महिलाओं ने चंदरुही में लोगों को जगरुक करने के लिए रैली भी निकाली। इस मौके पर अनुज कुमारी बीडीसी, महिला मंडल प्रधान सुनीता शर्मा, प्रीतो देवी बार्ड सदस्य, नीता देवी आशा वर्कर इत्यादि उपस्थित रहे।