900 रुपये का LPG सिलिंडर अब ₹600 में मिलेगा, Ujjwala Scheme के लाभार्थियों को सरकार का बड़ा तोहफा- उषा बिरला

900 रुपये का LPG सिलिंडर अब ₹600 में मिलेगा, Ujjwala Scheme के लाभार्थियों को सरकार का बड़ा तोहफा- उषा बिरला

भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व दडूही पंचायत के प्रधान उषा बिरला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार का आभार प्रकट किया है उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी स्कीम उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलिंडर 600 रुपये में मिलेंगे. सरकार ने इस योजना के तहत सब्सिडी बढ़ा दी है. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की कि "सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी अमाउंट को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलिंडर कर दिया है." इस घोषणा से योजना के तहत रजिस्टर्ड 9.59 करोड़ लाभार्थियों को फायदा पहुंचेगा. उषा बिरला ने कहा कि अभी एक महीने पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नागरिकों को राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करने का फैसला किया था. जिसके बाद 1100 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर 900 रुपये में मिलने लगा है और अब उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन को ₹100 की और सब्सिडी देकर लोगों को राहत प्रदान की है इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह हमीरपुर के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद प्रकट किया है