आरसेटी ने 28 महिलाओं को करवाया ब्यूटीशियन का कोर्स, विधायक आशीष शर्मा ने बांटे सर्टिफिकेट

आरसेटी ने 28 महिलाओं को करवाया ब्यूटीशियन का कोर्स, विधायक आशीष शर्मा ने बांटे सर्टिफिकेट

हमीरपुर 06 जुलाई। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित जूनियर ब्यूटीशियन कोर्स रविवार को समाप्त हो गया।

कोर्स के समापन अवसर पर विधायक आशीष शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागी महिलाओं को बधाई देते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि महिलाएं अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर उद्यम स्थापित कर सकती हैं। इससे वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनेंगी और कई अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकती हैं। आशीष शर्मा ने महिलाओं से विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओं और बैंकों की ऋण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने की दिशा में आरसेटी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम के दौरान पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल ने भी महिलाओं को पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न योजनाओं और ग्राहकों को प्रदान की जा रही अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। 

इससे पहले, आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया।

समापन समारोह में पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक अखिल गंगवार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।