कक्कड़ पंचायत के शिवेश्वर धाम व सिद्ध मंदिर का ग्रामीण करेंगे जीर्णोंदार

- ग्रामीणों ने शिवेश्वर धाम को विकसित करने के लिए बैठक करके गठित की कमेटी - सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुभाष चंद की अध्यक्षता में हुआ कमेटी का गठन

कक्कड़ पंचायत के शिवेश्वर धाम व सिद्ध मंदिर का ग्रामीण करेंगे जीर्णोंदार

भोरंज उप मंडल की कक्कड़ पंचायत के चार गांवों कक्कड़, फगलोट, साही-दा-घाट व बैरी गांव के संगम स्थल पर बने पीपलघाट शिवेश्वर धाम पौराणिक मंदिर व बाबा बालक नाथ सिद्ध मंदिर का जीर्णोंदार किया जाएगा तथा धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्य को अमलीय रूप देन के लिये सोमवार को ग्रामीणों की बैठक सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुभाष चंद का अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंदिर के विकास और उत्थान के लिए विस्तार से चर्चा की गई तथा इस स्थल को स्मरणीय स्थल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से भिवानी शर्मा को अध्यक्ष, राजू राम बैरी को उपाध्यक्ष, जीत राम साही दा घाट महासचिव, राकेश कुमार अत्री सेवानिवृत प्रधानाचार्य को सचिव, कै. रविंद्र सिंह फगलोट कोषाध्यक्ष, सुभाष चंद बैरी सेवानिवृत प्रधानाचार्य को सलाहकार, राम भारती, मनसा राम, हरिदास व प्रकाश चंद को भी सलाहकार नियुक्त किया गया। राजिंद्र कुमार, बलविंद्र सिंह, बलजीत सिंह, व जसवीर सिंह को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। इस दौरान चुने 62 हजार रूपए दान स्वरूप दिये तथा बैठक 28 मई को रखी गई। यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष भिवानी शर्मा ने दी।