कांग्रेस ने गरीबों के साथ अत्याचार के सारे रिकार्ड तोड़े: अनुराग ठाकुर

झूठे दावे-झूठे वादे, कांग्रेस के नहीं नेक इरादे: अनुराग ठाकुर

कांग्रेस ने गरीबों के साथ अत्याचार के सारे रिकार्ड तोड़े: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर दीपावली के शुभ अवसर पर हिमाचल प्रवास पर हैं। श्री ठाकुर ने आज अपने दिन की शुरुआत अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर स्थित भाजपा कार्यालय में 'दिवाली कार्यकर्ता मिलन समारोह' से की। इसके पश्चात श्री ठाकुर न्यू एरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गए जहां वे 21वें वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए। दोपहर में श्री अनुराग सिंह ठाकुर डिम्मी गए जहां बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। दिन के अंतिम कार्यक्रम के तौर पर श्री अनुराग ठाकुर ने समीरपुर में आयोजित 'स्नेह मिलन कार्यक्रम' में भाग लिया। 

श्री अनुराग ठाकुर ठाकुर ने हमीरपुर बाजार में पहुंचकर दिवाली की शुभकामनाएं दी। सबसे पहले गांधी चौक से पैदल चलते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को दीपावली पर्व की बधाई दी बाद में भोटा चौक में स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ दिवाली कार्यकर्ता मिलन समारोह में भी भाग लिया ।

सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही श्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया के साथियों के साथ भी वार्तालाप की और कहा, " विभिन्न प्रदेशों के चुनावों में प्रचार अभियान के अंतर्गत मेरा अभी तक 3 राज्यों में जाना हुआ है जिसमें छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश शामिल है। हर जगह लोगों ने पूछा है कि कांग्रेस ने जो गांरटियां दीं थी उनका क्या हुआ? मैंने सभी को बताया है कि जिसप्रकार कांग्रेस एक फेल पार्टी है वैसे ही उनकी सारी गांरटीयां फेल है।" 

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस अपने किए वादे निभाना तो दूर बल्कि आज मांगने वाली स्थिती में आ गई है। ये सरकार लोगों को देने वाली नहीं बल्कि उनसे लेने वाली के रूप में काम कर रही है। यहां हिमाचल में इन्होंने माता बहनों को 1500 रूपए देने का वादा किया था। आज 23 लाख बहने आस में बैठी हैं पर एक को भी ₹1 तक नहीं मिला। इन्होंने किसानों से 2 रुपए किलो गोबर और 100 रुपए लीटर दूध खरीदने का वादा किया था जो पूरा नहीं किया। कांग्रेस ने कहा था कि 1 लाख युवाओं को नौकरियां देंगे, वे एक हजार युवाओं को भी रोजगार नहीं दे पाए। ऐसी ही इन्होंने अनेकों वादे किए हैं, गांरटियां दी हैं लेकिन हुआ कुछ नही है। कर्नाटक की भी यही स्थिती है।"

श्री ठाकुर ने कहा, "आज कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों पर केवल गंभीर आरोप ही नहीं लग रहे बल्कि सबूत भी सामने आ रहे हैं। महादेव ऐप के माध्यम से 508 करोड़ के ऐप घोटाले का आरोप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर है। वहां शराब घोटाला, कोयला घोटाला, और महादेव ऐप घोटाला हुआ। पेपर लीक घोटाला तो 19 बार हुआ। उन राज्यों में कांग्रेस के मंत्रियों और परिवारवालों को हीं नौकरियां भी मिल रही हैं।"