खेल विभाग ने जिलास्तरीय बैठक का किया आयोजन

खेल विभाग ने जिलास्तरीय बैठक का किया आयोजन

हमीरपुर में खेल विभाग ने जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिलास्तरीय बैठक का आयोजन प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का उद्देश्य गत वर्ष हुई खेल गतिविधियों के बारे सभी सदस्यों को अवगत करवाना व इस वर्ष में की जाने वाले खेल गतिविधियों पर गहनता से चर्चा रहा। इस वर्ष विभाग ने अंडर-14 के बच्चों को कबड्डी, खो-खो, बास्केटबाल इत्यादि प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के निर्देश भी सभी शारीरिक शिक्षकों को दिए हैं। कहां खेल गतिविधियों का बेन्यू भी निश्चित किया ।  वहीं एडीपीओ करतार चंद ने पिछले वर्ष हुए खर्चे के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार , डिप्टी डीओ प्रदीप कुमार व विभिन्न स्कूलों के हैड मास्टर , प्रधानाचार्य व शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।
वहीं प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि आज जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया व किस तरह से खेल विभाग में गतिविधियों को बढ़ाया जा सके इस पर अपने-अपने विचार रखे। वहीं खेलों के प्रति बच्चों को भी जागरुक करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक या दो दिन में संपूर्ण गतिविधियों का विवरण दे दिया जाएगा ।