एक सप्ताह से लापता बुजुर्ग का नहीं मिला कोई सुराग, परिजन परेशान
स्थानीय उपमंडल मुख्यालय के अंतर्गत गांव अणु कलां के निवासी तुलसी राम उम्र 80 साल का एक सप्ताह बीत जाने पर भी कोई सुराग नहीं लगा है।
हमीरपुर (QNN)
शिल्पा शर्मा
स्थानीय उपमंडल मुख्यालय के अंतर्गत गांव अणु कलां के निवासी तुलसी राम उम्र 80 साल
का एक सप्ताह बीत जाने पर भी कोई सुराग नहीं लगा है। गत 23 जुलाई दोपहर से अपने घर से लापता है। इस संबंध में उनके परिजनों ने सभी रिश्तेदारों एवं आसपास के क्षेत्रों से बात करके जांच की तो उनका कोई अता पता नहीं चल सका है। परिजनों द्वारा इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाना में एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी गई है। तुलसी राम के पुत्र अनिल कुमार ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि उनके पिता को अतिशीघ्र ढूंढा जाए। अनिल कुमार ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि यदि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी मिले तो 94183-39826, 97364-61942, 98828-09034 मोबाइल नंबर पर जानकारी दें।