चिट्टे के आरोपी को 17 तक न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस थाना सदर हमीरपुर के तहत चिट्टे के साथ गिरफ्तार युवक को पुलिस ने शुक्रवार को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को अब 17 मई तक न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है। गत दिवस हमीरपुर पुलिस के जवान अणु में गश्त पर थे। ऐसे में पुलिस को देखकर एक युवक घबरा गया। तलाशी लेने पर युवक से 2.49 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। रवि चोपड़ा, निवासी वार्ड नंबर चार अणु कलां (36) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस थाना प्रभारी संजीव गौतम ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने शुक्रवार को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को अब 17 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।