आर्यनस दी गुरू के एक साथ पाँच छात्रों ने NDA की परीक्षा पास करके मचाया धमाल।
आर्यनस दी गुरू हमीरपुर के NDA की अप्रैल-2023 की अखिल भारतीय लिखित परीक्षा में एक साथ पाँच छात्रों क्रमशः वंशज,कार्तिक,आर्यन ,साहिल व सन्नी उत्तीर्ण हुए ।प्रेस को यह जानकारी देते हुए आर्यनस दी गुरू के अध्यक्ष योग प्रकाश नन्दा ने बताया कि उनकी अकादमी ने इस बार एन डी ए की परीक्षा में निरन्तरता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।उपरोक्त छात्रों में वंशज, आर्यन व कार्तिक हमीरपुर ज़िला व साहिल मण्डी ज़िला के रहने वाले है वहीं सन्नी विहार प्रदेश का रहने वाला है ।अब यह छात्र एस एस बी की तैयारी करेंगे ।उन्होंने कहा इसके अलावा जहाँ हमारा एक छात्र हमीरपुर का ही एकान्त शर्मा नेशनल डिफ़ेंस अकादमी पुणे में द्वितीय वर्ष की ट्रेनिंग कर रहा है वहीं दूसरा छात्र कुल्लू ज़िले का संस्कार डौड NDA -2022 की परीक्षा में देश भर में 115 वाँ स्थान पाकर नेशनल अकादमी पुणे में ट्रेनिंग करने जा रहा है ।अकादमी के प्रबंध निदेशक आदित्य नन्दा ने कहा कि एनडीए व सीडीएस की अखिल भारतीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए उनके पास सुदृढ़ ढाँचा तो है ही इसके अलावा JEE -2023 की परीक्षा का जो परिणाम आया है उसके आधार पर इस साल चार छात्र NIT में प्रवेश पाने में सफल होंगे ।