आशीष शर्मा ने बरोहा गांव में वाटर ओवरहेड टैंक का भूमि किया पूजन

आशीष शर्मा ने बरोहा गांव में वाटर ओवरहेड टैंक का भूमि किया पूजन

हमीरपुर।
विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने वीरवार को बरोहा गांव में वाटर ओवरहेड टैंक का भूमि पूजन किया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि  यहां चालीस हजार लीटर क्षमता वाला दस मीटर ऊंचा ओवरहेड पानी का टैंक बनाया जाएगा। इस टैंक के निर्माण पर ग्यारह लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। इस टैंक के बनने से तीन  गांव बरोहा, सियानी और इंडस्ट्रियल एरिया के बाशिंदों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। विधायक ने कहा कि   तीन माह में यह टैंक जनता को समर्पित किया जाएगा। इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों व विभागीय अधिकारियों ने विधायक का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। विधायक ने विधिवत पूजा अर्चना कर टैंक निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता को गर्मियों के मौसम में पानी की किल्लत नहीं आने दी जाएगी। जहां पर पानी की समस्या है, वहां पर टैंकरों के माध्यम से सप्लाई के जाएगी और समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों को भी पानी की समस्या के हल के उचित निर्देश दिए गए हैं और एक सप्ताह के भीतर अधिकारियों से बैठक आयोजित कर गर्मियों में पानी की उचित सप्लाई के लिए दिशानिर्देश दिए जाएंगे। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता रमन शर्मा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।