99 प्रतिशत घरों में लग चुका है हर घर में नल
हमीरपुर जिला में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल शक्ति विभाग ने बेहतर काम किया है और इसी के चलते जल शक्ति विभाग हमीरपुर ने 99 प्रतिशत घरों को अब तक जल जीवन मिशन के तहत लाभ पहुंचाया है। वहीं एक प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग प्रयासरत है जिससे आगामी माह तक पूरा कर जिला के लोगों केा जल जीवन मिशन के तहत लाभान्वित करेगा। जल जीवन मिशन के तहत 67 डीपीआर बनाई थी जिसमें से 370 करोड रूपये का प्रावधान किया गया था जिसमें से 95 प्रतिशत बजट को ही खर्च किया गया है।
जल जीवन मिशन के हर घर नल योजना को 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लांच किया गया था और इसके तहत हर घर को नल मुहैया करवाना लक्ष्य रखा गया था। जिसके तहत ही जल शक्ति विभाग के द्वारा मिशन के तहत लाभ पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत बमसन, हमीरपुर, नादौन , सुजानपुर में 66 हजार 617 कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 65 हजार 927 कनेक्शन लगाए जा चुके है।
बॉक्स:
जल जीवन मिशन के तहत घर में लगाए गए नल से पानी की सुविधा घर द्वार पर मिल रही है जिसके लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते है।
- अजय कुमार।
बॉक्स:
जल जीवन मिशन से लोगों को बहुत लाभ मिला है और पहले पानी की बहुत किल्लत होती थी लेकिन अब घर में नल लगने से पानी की सुविधा मिल रही है । प्रदेश सरकार की बहुत ही बढ़िया योजना है जिससे सभी को लाभ मिल रहा है।
- केवल किशोर ।
बॉक्स:
जिला हमीरपुर में 65 प्रतिशत घरों को ही पहले नल लगे हुए थे लेकिन जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल लगाने का लक्ष्य रखा था जिसके तहत आज के समय में 99 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है जिसमें एक लाख 12 हजार घरों में से एक लाख 9 हजार घरों को नल के कनेक्शन दे दिए है और बाकी बचे हुए घरों के लिए भी नल की सुविधा दी जा रही है। मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी घरों को सुविधा देने के लिए जल शक्ति विभाग काम करेगा। पूरे जिला जल जीवन मिशन के तहत 67 डीपीआर बनाई थी जिसमें से 370 करोड रूपये का प्रावधान किया गया था जिसमें 95 प्रतिशत बजट को खर्च किया गया है। जल जीवन मिशन के तहत जयादा नल लगने से अब पानी की समस्या न आए इसके लिए पुराने स्त्रोतों के लिए भी जल शक्ति विभाग के द्वारा काम किया जा रहा है और इसके लिए 85 करोड रूपये का काम किया जा रहा है।
- ई नीरज भोगल , एस ई , जल शक्ति विभाग हमीरपुर ।