जाहू में पुलिस का शिकंजा, तीन टिप्पर पकड़े

जाहू में पुलिस का शिकंजा, तीन टिप्पर पकड़े

क्षेत्र की खड्डों में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर जाहू पुलिस ने खनन माफिया पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से 89 हजार 200 रुपए का जुर्माना माइनिंग एक्ट के तहत वसूला है तथा तीन टिप्परों को कब्जे में ले लिया है। मंगलवार को पुलिस ने जाहू बाइपास पर चैंकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से रेत-बजरी और पत्थर ले जा रहे तीन टिप्परों को पकड़ा और माइनिंग एक्ट के तहत 39 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला।

इसी तरह दो दिन पहले सुनैहल खड्ड में खनन के लिए प्रयोग में लाई गई जेसीबी मशीन को भी पुलिस ने पकड़ कर 50 हजार का जुर्माना वसूला है। जाहू पुलिस द्वारा खनन माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। सरकार व प्रशासन को कई दिनों के जाहू की सुनैहल और सीर खड्ड में हो रहे अवैध खनन की शिकायतें मिल रही है। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। खड्ड़ों में हो रहे खनन की वजह से बरसात के दौरान काफी नुकसान हुआ है। पेयजल योजनाओं तथा पुलों की नींबे खोखली होने को आ गई है।