कृषि विभाग हमीरपुर के पास पहुंचा मटर का साढ़े आठ क्विंटल बीज

कृषि विभाग हमीरपुर के पास पहुंचा मटर का साढ़े आठ क्विंटल बीज

कृषि विभाग हमीरपुर के पास मटर का साढ़े आठ क्विंटल बीज पहुंच गया है। विभाग ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक बीज भेजे में लगा हुआ है, ताकि किसानों को घरद्वार के नजदीक बेहतर क्वालिटी का बीज मिल सके। किसानों को एक किलो बीज पर 40 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जाएगी। किसान ब्लॉकों से डिमांड के मुताबिक मटर का बीज खरीद सकते हैं। कृषि विभाग हमीरपुर के पास मटर का आठ क्विंटल 60 किलो बीज पहुंच चुका है। जिसे ब्लॉकों व सेल सेंटरों को डिमांड के मुताबिक भेजा जा रहा है। कृषि विभाग ने बमसन ब्लॉक को दो क्विंटल 90 किलो, हमीरपुर ब्लॉक को दो क्विंटल 50 किलो, नादौन ब्लॉक को 90 किलो, बड़सर ब्लॉक को 90 किलो, भोरंज ब्लॉक को 90 किलो और सुजानपुर ब्लॉक को 50 किलो मटर का बीज मुहैया करवा दिया गया है।

इसके अलावा मटर का 20 क्विंटल बीज अभी और आएगा, उसे भी ब्लॉकों को मुहैया करवा दिया जाएगा। किसान भी मटर के बीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि कब मटर का बीज आए और वे खरीद सकें। मटर के बीज पर किसानों को एक किलो बीज पर 40 रुपए की सबसिडी कृषि विभाग मुहैया करवा रहा है। किसान भी समय पर बीज मिलने से काफी खुश हैं। क्योंकि जिला में मक्की कटाई का दौर जोरों पर चल रहा है। किसान खेत साफ करते ही खेतों में मटर की बिजाई कर देते हैं, ताकि इस बीच अगर बारिश हो जाए, तो मटर की फसल समय पर अंकुरित हो सके। जिला के कुछेक ब्लॉकों में रवि सीजन के बीज खरीद का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ब्लॉकों में अगले हफ्ते तक गेहूं का बीज व रवि सीजन के सब्जियों के बीज पहुंच जाएगें, जिन्हें ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक भेज दिया जाएगा।

कृषि विभाग के पास मटर का अब तक साढ़े आठ क्विंटल बीज पहुंच गया है, जिसे ब्लॉकों व सेल सेंटरों को डिमांड के मुताबिक भेजा जा रहा है। किसानों को मटर के एक किलो बीज पर 40 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। किसान डिमांड के मुताबिक मटर का बीज खरीदना सुनिश्चित करें

सुरेश कुमार धीमान उपनिदेशक, कृषि विभाग हमीरपुर