डीएवी हमीरपुर में आयोजित किया गया स्पोर्ट्स कार्निवल

डीएवी हमीरपुर में आयोजित किया गया स्पोर्ट्स कार्निवल
डीएवी हमीरपुर में नर्सरी से दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए स्पोर्ट्स कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधानाचार्य का भव्य स्वागत किया गया।  स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्कूल प्रधानाचार्य को मार्च पास्ट की सलामी  दी तथा सपोर्ट्स कार्निवाल का आगाज बच्चों द्वारा मशाल  दौड़ से किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बच्चों का संपूर्ण विकास के लिए खेलों का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे खेल-खेल में वैसे भी चीजों को जल्दी सीखते हैं तथा इस प्रकार के आयोजन से उनमें आपसी तालमेल तथा खेल भावना का सृजन होता  है।उन्होंने बच्चों तथा अध्यापकों का  स्पोर्ट्स कार्निवल  के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर नर्सरी से लेकर दूसरी  कक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया था जिन में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।