जिला पुस्तकालय हमीरपुर में अभ्यर्थियों को बहुत जल्द ही कैंटीन की सुविधा मिलना होगी शुरू

जिला पुस्तकालय हमीरपुर में अभ्यर्थियों को बहुत जल्द ही कैंटीन की सुविधा मिलना होगी शुरू

जिला पुस्तकालय हमीरपुर में अभ्यर्थियों को बहुत जल्द ही कैंटीन की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी । लाइब्रेरी परिसर में कैंटीन का निर्माण कार्य जो अधूरा है उस कार्य को पूरा करवाने के लिए उपायुक्त हमीरपुर को पत्र द्धारा अवगत करवा दिया गया है और उपायुक्त हमीरपुर से आग्रह भी किया गया है कि इस कार्य को शीघ्र की पूरा करवाया जाए ताकि अभ्यर्थियों को लाइब्रेरी परिसर में ही कैंटीन की सुविधा मिल सके। वर्तमान समय में पुस्तकालय भवन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है। जिलाभर से दूर-दूर के क्षेत्रों से 300 से 350 विद्यार्थी लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए आते है। कुछ विद्यार्थी तो परीक्षाओं की तैयारी करने और पुस्तकें लेने भी आते हैं।दिनभर पढ़ाई के उपरांत विद्यार्थियों को खाना खाने के लिए कैंटीन की सुविधा न होने से परेशान होना पड़ता है। बता दे कि कुछ एक विद्यार्थी तो पुस्तकालय भवन के प्रांगण में सीढ़ियों पर बैठकर ही खाना खाते हैं। इसी के चलते विद्यार्थी पुस्तकालय प्रबंधन से लगातार भवन परिसर में कैंटीन बनाने की मांग कर रहे थे। वहीं जिला पुस्तकालय अधिकारी कुशुम कुमारी का कहना है कि जल्द ही पुस्कालय भवन में अभ्यर्थियों को कैंटीन की सुविधा शुरू हो जाएगी । उन्होंने कहा कि कैंटीन के निर्माण कार्य जो अधूरा है इस कार्य को शीघ्र करवाने के लिए उपायुक्त हमीरपुर को पत्र भेज कर अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विद्यार्थियों को कैंटीन की सुविधा मिलेगी।