किसान बेमौसमी बारिश से खासे परेशान

किसान बेमौसमी बारिश से खासे परेशान

हमीरपुर जिला के किसान बेमौसमी बारिश से खासे परेशान हैं। खेतों में पक कर तैयार हो चुकी गेहूं फसल कटाई के इंतजार में हैं, लेकिन बारिश है कि थमने का नाम नहीं ले रही। ज्यादा बारिश के चलते गेहूं फसल का खेतों में खराब होने का खतरा किसानों को सता रहा है। क्योंकि जिन किसानों ने गेहूं फसल काटकर रखी है, उसे सूखने का मौका तक नहीं मिल रहा है। ऐसे में मौसम की बेरुखी का दौर ऐसे ही जारी रहा, तो किसानों की गेहूं फसल इस बार खेतों में ही खराब हो जाएगी। किसानों को बिना पछतावे के कुछ भी हासिल नहीं होगा। बता दें कि हमीरपुर जिला में रविवार देर रात शुरू हुई बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा । दिन भर मौसम खराब रहने से किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। क्योंकि किसानों ने जो फसल काटकर खेतों में सूखाने के लिए रखी थी वह रात के समय बारिश से पूरी तरह भीग गई है, जिसे सूखने का मौका तक किसानों को नहीं मिल पा रहा है। किसान मौसम की बेरुखी से अब तंग आ चुके हैं। किसानों की मानें तो पहले समय पर बारिश न होने से गेहूं की अधिकतर फसल सूखे के चलते जहां खराब हो गई है। अब फसल पक कर तैयार है, तो मौसम फसल कटाई का मौका तक नहीं दे रहा है।

मौसम की बेरुखी का दौर ऐसी ही जारी रहा, तो उन्हें इस बार गेहूं का एक दाना भी नसीब नहीं होगा। गेहूं फसल खेतों में पड़े-पड़े ही सड़ जाएगी, क्योंकि पिछले कुछ समय से हमीरपुर जिला में काफी बारिश हो रही है, जोकि खेतों में खड़ी गेहूं फसल के लिए काफी नुकसान दायक है। अभी भी जिला के कुछेक क्षेत्रों में गेहूं की फसल कटाई के लिए रह गई है। वहीं कृषि विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डा. अतुल डोगरा ने बताया कि हमीरपुर जिला में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ समय से बारिश ज्यादा ही हो रही है, जोकि गेहूं फसल के लिए काफी नुकसानदायक है। किसानों को जब भी मौका मिलता है, जल्द से जल्द गेहूं कटाई का कार्य पूरा कर लें, ताकि गेहूं फसल सडऩे से बच सके। किसानों गेहूं के खेतों में खड़े पानी को भी निकालना सुनिश्चित करें।