त्यौहारों पर स्वदेशी अपनायें, आत्मनिर्भर भारत मिशन को आगे बढ़ाएँ: अनुराग सिंह ठाकुर

त्यौहारों पर स्वदेशी अपनायें, आत्मनिर्भर भारत मिशन को आगे बढ़ाएँ: अनुराग सिंह ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग के आह्वाहन की सराहना करते हुए त्यौहारों के अवसर पर लोगों से स्थानीय व भारतीय उत्पादों की ख़रीददारी कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। विकसित भारत विजन को हासिल करने में आत्मनिर्भरता प्रमुख स्तंभ है और इसी के दृष्टिगत मोदी जी ने स्वदेशी अपनाने व भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया है। जब हर भारतीय स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेगा, तब भारत आत्मनिर्भर बनेगा और देश की अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होगी। स्वदेशी व वोकल फॉर लोकल केवल एक नारा नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है। स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना न केवल रोजगार बढ़ाएगा, बल्कि छोटे कारोबारियों के आत्मसम्मान की भी रक्षा करेगा। उन्होंने जनता से निवेदन किया कि त्यौहारों के इस अवसर पर प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा ख़रीददारी भारत में निर्मित उत्पादों की ही करें। यह कदम ना सिर्फ भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा साथ ही स्थानीय दुकानदारों व निर्माण इकाइयों को भी बल देने का काम करेगा” आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध है और यहाँ के लोगों में अदभुद प्रतिभा देखने को मिलती है। हस्तशिल्प के नाम पर यहाँ पत्थर, धातु की मूर्तियाँ, गुड़िया, मिट्टी के बर्तनों, चित्रों,कालीनों, शॉल की देश विदेश में भारी माँग है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कई सारे स्वयं सहायता समूह हिमाचली कला और संस्कृति को स्थानीय उत्पादों के माध्यम से दुनिया के सामने ला रहे हैं । प्रधानमंत्री मोदी ने वोकल फ़ॉर लोकल मुहिम के जरिए आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य देशवासियों के सामने रखा है जिसे हम सब को अपनी सामूहिक भागीदारी के साथ साकार करना है।