भाजपा वरिष्ठ नेताओं की बैठक: गुलाब सिंह ठाकुर ने प्रो. प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की

भाजपा वरिष्ठ नेताओं की बैठक: गुलाब सिंह ठाकुर ने प्रो. प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रो. प्रेम कुमार धूमल के साथ उनके समीरपुर स्थित निवास स्थान पर सौहार्दपूर्ण और अनौपचारिक मुलाकात की। हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक क्षेत्र के दो सबसे अनुभवी नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात में पार्टी के अब तक के सफर और हिमाचल के राजनीतिक परिदृश्य पर पुरानी यादें ताजा करने वाली चर्चाएँ हुईं। दोनों नेताओं ने संगठन को मजबूत करने, तथा अपने अनुभव और दूरदर्शिता से पार्टी की युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करने पर विचार साझा किए।