हिमाचल की कांग्रेस सरकार की नीतियां एवम नीयत गरीब विरोधी :इंद्रदत्त लखनपाल

हिमाचल की कांग्रेस सरकार की नीतियां एवम नीयत गरीब विरोधी :इंद्रदत्त लखनपाल

बड़सर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा के प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने बूथ स्तर पर अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान के अंतर्गत आज मंगलवार, कुर्याह,  खज्जियां, वाहिना, क्याराबाग, सोहारी, मंगनोटी, चंगर, कुलेहरा विभिन्न बूथों पर आयोजित की गई । उन्होंने जनता को संबोधन में बताया कि किस तरह हिमाचल की कांग्रेस सरकार गरीब जनता को परेशान कर रही है इस सरकार ने सत्ता में आते ही पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाकर, डिपुओं में राशन को महंगा किया, सीमेंट के दाम बढ़ा दिए। जो चुनाव जीत के आए उनको नजरंदाज कर उनकी जगह अपने मित्रों को कैबिनेट रैंक बांट दिए। इस तरह के निर्णयों एवम नीतियों से सरकार की नियत साफ दिखती है ये सरकार गरीब विरोधी है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र की बीजेपी सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब जनता के कल्याण एवम उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसलिए जनता तय कर लिया है कि हिमाचल की कांग्रेस गरीब विरोधी सरकार बस चंद दिनों की मेहमान है। चार जून को केंद्र में बीजेपी की चार सौ पार की सरकार बनेगी वहीं हिमाचल में भी बीजेपी की  सरकार बनेगी। इन सभाओं में बीजेपी के बलदेव शर्मा पूर्व विधायक, प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर,   कमल नयन, संजीव शर्मा इंद्र दत्त लखनपाल के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं एवम सभी ग्राम केंद्रों के अध्यक्ष , बूथों के अध्यक्ष एवम सदस्य शामिल रहे।