दिल्ली की संस्था एक्ट टू ट्रांसपोर्ट फाउंडेशन गांधी चौक का जीर्णोद्धार करेगी

30 से 35 लाख रुपये के करीब में होगा गांधी चौक का जीर्णोद्धार शहरी विकास विभाग से नगर परिषद ने मांगी स्वीकृति

दिल्ली की संस्था एक्ट टू ट्रांसपोर्ट फाउंडेशन गांधी चौक का जीर्णोद्धार करेगी

हमीरपुर
दिल्ली की संस्था एक्ट टू ट्रांसपोर्ट फाउंडेशन गांधी चौक का जीर्णोद्धार करेगी। संस्था के साथ नगर परिषद हमीरपुर ने एमओयू साइन कर लिया है। जिसके तहत अब एक्ट टू ट्रांसपोर्ट फाउंडेशन संस्था गांधी चौक की दशा को सुधारेगी। संस्था के साथ करार होने के बाद अब नगर परिषद ने संस्था को जल्द से जल्द कार्य शुरू करने निर्देश दे दिए है। नगर परिषद ने शहरी विकास विभाग से गांधी चौक के रेनोवेशन के लिए स्वीकृति मांगी है । नगर परिषद ने गांधी चौक का नशा भी तैयार कर लिया था।लेकिन स्वीकृति ने मिलने से गांधी चौक के रेनोवेशन का कार्य शुरू नहीं हो पाया । बता दे कि संस्था भी कार्य करने के लिए तैयार बैठी है। शहरी विकास विभाग की स्वीकृति के बाद ही गांधी चौक के रेनोवेशन कार्य शुरू किया जाएगा।
बता दे कि गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा , बैंच व दीवार पर बेहतरीन टाइल्स लगाई जाएंगी, इसके साथ ही पिलरों की हालत को भी सुधारा जाएगा । गांधी चौक पर नई टाइल लगाने से अब यहां पोस्टर लगने वालो से भी निजात मिल जाएगी। गांधी चौक के इस रेनोवेशन के कार्य में 30 से 35 लाख रुपये के करीब खर्च होगा जो कि संस्था ही उठाएंगी । उसके बाद गांधी चौक की आगामी देखभाल की जिम्मेवारी नगर परिषद हमीरपुर खुद करेगी । वहीं संस्था की ओर से गांधी चौक की रेनोवेशन करने के बाद जहां इसकी सुंदरता में चार चांद लगेंगे, वहीं यहां पर अब पोस्टर चिपकाना भी आसान नहीं होगा। यदि कोई पोस्टर लगा भी देता है तो उसे टाइल से निकालना भी आसान रहेगा।
बॉक्स:-
दिल्ली की संस्था के साथ एमओयू साइन हो चुका है। संस्था गांधी चौक का रेनोवेशन का कार्य करेगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है जिसमें करीब 30 से 35 लाख रुपये का खर्च आएगा । शहरी विकास विभाग से नगर परिषद ने स्वीकृति मांगी है। स्वीकृति मिल जाती है तो गांधी चौक का रेनोवेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
मनोज मिन्हास अध्यक्ष नगर परिषद हमीरपुर ।