पक्का भरो टैक्सी यूनियन ने मुख्यमंत्री से की टैक्सी स्टैंड की मांग, सौंपा ज्ञापन

आज डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पक्का भरो टैक्सी यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट हेतु मिला। इस अवसर पर यूनियन की ओर से पक्का भरो क्षेत्र में एक स्थायी टैक्सी स्टैंड की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री को एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा गया।
प्रतिनिधिमंडल में पक्का भरो के दर्जनों टैक्सी चालक शामिल थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र में टैक्सी संचालन की समस्याओं को साझा किया। डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि पक्का भरो एक तेजी से विकसित होता क्षेत्र है, जहां दैनिक यात्रियों और पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। लेकिन इस क्षेत्र में एक व्यवस्थित और चिन्हित टैक्सी स्टैंड न होने के कारण टैक्सी चालकों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, वहीं यात्रियों को भी असुविधा होती है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि टैक्सी स्टैंड की स्थापना से ना केवल टैक्सी चालकों को रोजगार में स्थिरता मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी सुव्यवस्थित होगी। साथ ही, यह कदम स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि टैक्सी यूनियन की मांग पर शीघ्र सकारात्मक विचार किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देने की बात भी कही ताकि क्षेत्रीय जरूरतों के अनुसार उचित निर्णय लिया जा सके।
इस मुलाकात को टैक्सी यूनियन और पक्का भरो के स्थानीय निवासियों ने एक महत्वपूर्ण पहल बताया है और आशा जताई है कि सरकार इस मांग को जल्द स्वीकृति देगी।