कांग्रेस सरकार की महंगाई की मार: पेयजल और राशन की बढ़ी कीमतों से प्रदेश की जनता पर भारी बोझ: लखनपाल
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हाल ही में पेयजल और राशन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर प्रदेश की जनता पर एक और आर्थिक संकट का बोझ डाल दिया है। भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस सरकार की नीतियों की कठोर आलोचना करते हुए इसे जनता विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने यह साबित कर दिया है कि जनता की समस्याओं से उसे कोई सरोकार नहीं है। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार अब रोज़मर्रा के खर्चों के तले दबते जा रहे हैं, जबकि सरकार अपनी तिजोरियां भरने में व्यस्त है।
पानी की कीमतों में 300% तक की बढ़ोतरी: यह सरकार जनता को लूट रही है
विधायक लखनपाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पानी जैसी बुनियादी ज़रूरत पर 300% तक की कीमतें बढ़ा दी हैं, जो सीधे तौर पर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर हमला है। ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 100 रुपये मासिक शुल्क और शहरी इलाकों में भारी वृद्धि इस बात की गवाही देती है कि सरकार को आम जनता की समस्याओं की कोई फिक्र नहीं है। "सरकार ने तो जनता को पीने का पानी भी महंगा कर दिया है। यह कदम गरीब की प्यास बुझाने तक के अधिकार पर चोट है," लखनपाल ने कहा। उन्होंने इसे जनता की खुली लूट करार देते हुए कहा कि इस सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते गरीबों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
राशन की बढ़ी कीमतें: कांग्रेस गरीब की थाली से छीन रही है निवाला
लखनपाल ने डिपो में उपलब्ध राशन की कीमतों में भी वृद्धि की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि आटा, चावल, चीनी, और तेल जैसी बुनियादी वस्तुएं अब गरीब की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। "कांग्रेस सरकार ने गरीब की थाली से रोटी छीनने का काम किया है। गरीब आदमी अपने घर का चूल्हा जलाने के लिए भी अब संघर्ष करेगा," उन्होंने कहा। उन्होंने इसे कांग्रेस सरकार का गरीब विरोधी चेहरा बताया और कहा कि महंगाई ने पहले से ही जनता की कमर तोड़ दी है, अब यह सरकार आम आदमी के जीवन को और मुश्किल बना रही है।
महंगाई की मार और सरकार की असंवेदनशीलता: कब जागेगी सरकार?
विधायक लखनपाल ने सरकार की असंवेदनशीलता पर सवाल उठाया। "जब महंगाई ने गरीब के घर में चूल्हा बुझा दिया है, तब यह सरकार जनता को राहत देने के बजाय महंगाई का बोझ और बढ़ा रही है। यह सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। रोजगार की कमी, रोज़मर्रा की वस्तुओं की महंगाई, और अब पेयजल व राशन के दाम बढ़ाकर सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है," उन्होंने कहा।
कांग्रेस की नीतियों का पर्दाफाश: जनता का गुस्सा अब फूटेगा
विधायक लखनपाल ने स्पष्ट किया कि जनता का आक्रोश अब सड़कों पर दिखेगा। "यह समय है कि सरकार की नींद खुले। अब प्रदेश की जनता चुप नहीं बैठेगी, हर वर्ग अपनी आवाज़ उठाएगा और कांग्रेस सरकार के फैसलों का विरोध करेगा," लखनपाल ने चेतावनी देते हुए कहा।