हिमाचल प्रदेश परिवहन के परिचलको की क्रमिक अनशन हुआ खत्म, मुख्यमंत्री ने मांगो को पूरी करने का दिया आश्वासन।

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के परिचालको की  पिछले 4 दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन को बुधवार को समाप्त कर दिया गया है। प्रदेश भर में परिचालक ग्रेड पे में हुई कमी के विरोध में क्रमिक अनशन पर थे।

हिमाचल प्रदेश परिवहन के परिचलको की क्रमिक अनशन हुआ खत्म, मुख्यमंत्री ने मांगो को पूरी करने का दिया आश्वासन।
हिमाचल प्रदेश परिवहन के परिचलको की क्रमिक अनशन हुआ खत्म, मुख्यमंत्री ने मांगो को पूरी करने का दिया आश्वासन।

हमीरपुर (QNN)

शिल्पा शर्मा 
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के परिचालको की  पिछले 4 दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन को बुधवार को समाप्त कर दिया गया है। प्रदेश भर में परिचालक ग्रेड पे में हुई कमी के विरोध में क्रमिक अनशन पर थे। इस कड़ी में हमीरपुर जिला में भी क्रमिक अनशन जारी था जिसे  बुधवार को विराम दिया गया है। जिला के प्रधान दविंदर भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि परिचालक संघ की  मांगों पर सीएम जयराम ठाकुर ने संज्ञान लिया है। छठे वेतन आयोग की जो विसंगतियां पाई गई है उनको दूर करने का सीएम जयराम ठाकुर ने एचआरटीसी प्रबंधक और उच्च अधिकारियों को दूर करने के दिशा निर्देश दिए हैं । सीएम के आश्वासन के बाद समूचे हिमाचल प्रदेश में परिचालक संघ ने अपने क्रमिक अनशन को वापिस लिया है। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर का आभार भी जताया है। उन्होंने कहा कि परिचालक संघ के वेतन छठे वेतन में काफी विसंगतियां थी जिसको लेकर पिछले 4 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे हुए थे लेकिन अब सीएम जयराम ठाकुर ने उनकी मांगों को स्वीकार किया है जिसको लेकर परिचालक संघ ने उनके आभारी हैं।