विशेष बच्चों ने पेड़ों को न काटने का दिया संदेश

विशेष बच्चों ने पेड़ों को न काटने का दिया संदेश

हमीरपुर
पहचान संस्था हमीरपुर में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया गया । जिसमें सभी विशेष बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वहीं वरिष्ठ विंग के बच्चों ने स्क्रैप बुक पर पत्तों के साथ गणपति, तोता और पेड़ बनाए।प्राथमिक विंग के बच्चों को पत्तों की वेशभूषा पहनाई और सभी विशेष बच्चों ने डांस किया। जिसमें उन्होंने पेड़ों को न काटने का संदेश दिया । वहीं विशेष बच्चों ने न काटो मुझे दुखता है के गाने पर डांस करके पृथ्वी दिवस पर संदेश दिया कि हम पेड़ों को मत काटो हम आपको आक्सीजन देते हैं, बारिश करवाने में सहायक होते हैं और धूप में छाया देते हैं । वहीं पहचान संस्था की प्रबंधक चेतना शर्मा ने बताया  कि हर साल संस्था में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है इस साल इन्वेस्ट इन आवर प्लांट थीम के तहत विशेष बच्चों को गतिविधियां करवाई गई और बच्चों को बताया कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और अपनी धरती को हरा भरा रखना चाहिए।