पिछले दो माह में लोकनिर्माण विभाग को हुआ 187 करोड़ रूपए का नुकसान
जिला हमीरपुर के लोकनिर्माण विभाग को जुलाई व अगस्त माह मे भारी वारिश से 187.48 करोड़ रूपये का नुक्सान हुआ है। इन दो सप्ताह मे जिले की 474 सड़कें अवरुद्ध हुई थी जिन्हे बहाल कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए लोकनिर्माण विभाग हमीरपुर के अधीक्षक अभियंता विजय चौधरी ने रहा है।
बताया कि हमीरपुर जिला की सभी सड़कें बहाल कर दी गई है। सूबे मे भारी बारिश से दो माह में 21 करोड़ का नुक्सान हुआ इसके लिए सरकार से 5 करोड़ 2 लाख रूपये मिले है। 16 करोड़ रूपये अभी भी विभाग पर देनदारी बची है ।उन्होंने बताया कि अभी तक 20 लाख स्केयर मीटर सड़कों के पेचवर्क का काम, रिटेलिंग वाल का काम बाकी है। 40 प्रतिशत रिटेलिंग वाल का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाकी बचे काम को मौसम खुलते ही शुरू किया जाएगा। जिला के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके इसके लिए विभाग प्रयासरत है और सरकार के दिशानिर्देशों पर कार्य किया जा रहा है।