हिमाचल के छात्र दे रहे विश्व पटल पर सेवाएं.... संदीप सांख्यान

मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, तकनीकी शिक्षा मंत्री गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के वचनबद्ध 32 वें चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस का शुभारंभ संदीप सांख्यान ने किया

हिमाचल के छात्र दे रहे विश्व पटल पर सेवाएं.... संदीप सांख्यान

सदर खंड बिलासपुर एलिमेंटरी शिक्षा 32वां बाल विज्ञान मेला "चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस" का उद्घाटन शुभारंभ एच.आर.टी.सी. के निदेशक 'परचेज कमेटी' व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला रघुनाथपुरा, बिलासपुर में किया। इस मौके पर रघुनाथपुरा स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कैंथ और चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के सदर ब्लॉक के समन्वयक सुमन कुमार चड्डा मौजूद थे। इस मौके पर संदीप सांख्यान ने जिला में, प्रदेश में व देश में साइंस और टेक्नोलॉजी की रेलेवेंस पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर धीरे धीरे विज्ञान और तकनीक का केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर प्रदेश में हाइडल प्रोजेक्ट्स का सबसे बड़ा हब है और यह विज्ञान और तकनीक का बेजोड़ संगम है।  इसके अलावा संदीप सांख्यान ने कहा कि फोरलेन और बन रही रेलवे लाइन में ब्रिज और सुरंगों की तकनीक भी आधुनिक विज्ञान और तकनीक की सिविल इंजीनियरिंग का अनूठा संगम है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय सुखविंदर सिंह सूक्खु, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी भी ज्ञान और विज्ञान की आधुनिक शिक्षा और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और वह शिक्षा पद्धति को गुणवत्ता के हर पैमाने पर खरा उतारने पर आमादा है। इस मौके पर इस विज्ञान मेले में सदर खंड के करीब 400 विद्यार्थियों के साथ करीब 100 शिक्षकों ने इस विज्ञान मेले में भाग लिया। संदीप सांख्यान ने कहा आज प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए आई आई टी, आई आई एम, एन आई टी, ऐम्स, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आई टी आई, प्रदेश सरकार के विश्विद्यालय, केंद्रीय विश्विद्यालय और अच्छे स्कूल है तो ऐसे में विद्यार्थियों को इनका भरपूर लाभ उठाना चाहिए।  संदीप सांख्यान ने कहा इस तरह के विज्ञान मेलों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और उनमें नई इनोवेशन के लिए प्रेरणा मिलती है, पर कुछ हुलीगन्स अपनी नासमझी और अज्ञानता के कारण सकारात्मक व्यवस्था को दूषित करने में लगे रहते हैं जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है, पर उनसे शिक्षकों और विद्यार्थियों को घबराना नहीं चाहिए उनके बारे में माननीय मुख्यमंत्री सजग है और समय आने पर उन हुलीगन्स को जबाब दे दिया जाएगा। इस मौके पर संदीप सांख्यान ने बाल विज्ञान मेले में बच्चों द्वारा बनाये गए फ़्यूचर टेक्नोलॉजी के मॉडल देखकर कर उनकी प्रसंशा की और विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दो और उनका मनोबल भी बढ़ाया। संदीप सांख्यान ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थी विश्व पटल पर गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इन्फोसिस, व्हाट्सएप, ऐप्पल, कॉम्ब्रिज ब्रिटानिका, मर्सिडीज़ बेंज, लुइस विटॉन्स, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बी एम डब्ल्यू, टी सी एस, मैकेंजी जैसी बड़ी कम्पनियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य तकनीकी सेवाओ से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक की सेवाएं दे रहे हैं।