बाबा बालकनाथ नि०स्वार्थ सेवा सोसायटी भोरंज को मैडिकल कॉलेज हमीरपुर द्वारा किया गया सम्मानित
डा०राधाकृष्णन मैडिकल कॉलेज हमीरपुर द्वारा आज मैडिकल कॉलेज परिसर में रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बाबा बालक नाथ निस्वार्थ सेवा सोसायटी भोरंज को भी सम्मानित किया गया।
संस्था के प्रधान राजन शर्मा ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में नेक कार्य करने के लिए गत 2 वर्षों से मैडिकल कालेज हमीरपुर द्वारा संस्था को सम्मानित किया जा रहा है और हर्ष का विषय है कि र इस वर्ष भी आज एक बार पुनः संस्था को सम्मानित किया गया।
संस्था के प्रधान राजन शर्मा ने कहा कि यह सम्मान हमारी संस्था उन रक्तदाताओं उन वीर वीरांगनाओं को समर्पित करती है जिनके कारण ये सम्मान आज संस्था ने प्राप्त किया। जिनके सहयोग से संस्था दिन-प्रतिदिन समाज सेवा के कार्य में निरंतर आगे बढ़ रही है, जो न दिन देखते है न रात 24 घण्टे रक्तदान करने को तैयार रहते हैं।
राजन शर्मा ने अपिल की कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चूकी है रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान के बारे में लोगों में भ्रांतियां रहती हैं जो कि सही नहीं है। रक्तदान करने से हमारे शरीर में हार्ट अटैक जैसी अनेक बिमारियों की संभावना कम होती हैं। उन्होंने बताया हमारी संस्था द्वारा निरंतर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. साथ में रक्तदान शिविर भी लगाये जा रहे हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार से चलते रहेंगे। इस अवसर पर दीपक गर्ग , वीनीत भी साथ में उपस्थित रहे।