भूंपल में किया 55 महिलाओं का पंजीकरण

भूंपल में किया 55 महिलाओं का पंजीकरण

 मिशन शक्ति के अंतर्गत 100 दिन के विशेष अभियान के तहत वीरवार को नादौन उपमंडल के गांव भूंपल में महिला जागरुकता एवं पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया।
  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर के दौरान महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं तथा इन योजनाओं के लिए पात्र महिलाओं का मौके पर ही पंजीकरण किया गया।
 इस अवसर पर मिशन शक्ति की जिला समन्वयक कल्पना ठाकुर ने स्थानीय महिलाओं को विभिन्न विभागों की महिला केंद्रित योजनाओं की जानकारी दी तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साहिल परिहार ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूंपल क्षेत्र में इस सप्ताह के दौरान लगभग 55 महिलाओं का विभिन्न योजनाओं के लिए पंजीकरण किया गया है।