भुक्कड़ स्कूल एक पेड़ स्कूल के नाम अभियान पर लगाये फलदार व औषधीय पौधे।

स्कूल परिसर व अन्य जगह पर बच्चों व अध्यापकों ने लगाये 50 से अधिक पौधे। औशधीय पौधे मनुष्य जीवन के लिये लाभदायक और जीवन का स्वस्थ रखने में सहायक।

भुक्कड़ स्कूल एक पेड़ स्कूल के नाम अभियान पर लगाये फलदार व औषधीय पौधे।

भोरंज उप मंड़ल के तहत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुक्कड़
में शनिवार को मेना इक्को क्लब के सदस्यों की ओर पौधारोपण किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य देशराज कमल की तथा बच्चों
को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी आदेशानुसार स्कूली बच्चों व अध्यापकों
द्वारा 55 से अधिक औषशीय व फलदार पौधे लगाने का सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि हरड़, भेड़ा, आंबला त्रिफाल के पौधे हैं। इनके फलों को
प्रयोग औषधीय रूप में उपयोग में लाया जाता है। आयुर्वेदिक चिकित्सा
पद्धति में इनके उपयोग का बहुत अघिक महत्व है। इसके अलावा फलदार पौधे
जैसे अमरूद, गलगल और आम का भी जीवन में महत्व हैं। उन्होंने कहा कि पौधे
जहां आक्सीजन देते हैं वहीं फलों के रूप में जीवन को स्वस्थ बनाते हैं।उन्होंने कहा कि बरसात में हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिये अधिक से अधिक
पौधे लगाने चाहिए ताकि भूस्खलन और भूमि कटाव को रोका जा सकें। उन्होंने
बच्चों से भी आहंवान किया कि घरों में खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण करके
पर्यावरण प्रहरी बनें। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य देशराज कमल में भी
पौधारोपण किया। कार्यक्रम में स्कूल इक्को क्लब प्रभारी नीतू वर्मा,प्रवक्ता मनोज कुमार, वीना वर्मा, डॉ. संजीव कुमार, बलदेव सिंह, अशोक
गुलेरिया, पवन रांगड़ा, सुनील दत्त, नीलकमल, प्रीतम चंद, अमरनाथ, राकेश
कुमार, संजीव कुमार, चंद्रकांत, कश्मीरां देवी, केसरी देवी भी उपस्थित
रही।