भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्षों ने जिला मुख्यालय में बैठक
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने सभी नवनियुक्त 10 मंडलों के अध्यक्षों के साथ परिचय बैठक की
आज जिला मुख्यालय हमीरपुर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वह सभी नवलियुक्त 10 मंडलों के अध्यक्षों की परिचय बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विस्तारक अमित शर्मा भी मौजूद रहे।
सर्वप्रथम तो जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आए हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विस्तार का अमित शर्मा को पका पहनकर और पुष्प कुछ देकर उनका स्वागत किया उन्होंने आए हुए सभी मंडल अध्यक्षों का भी स्वागत किया वह उनसे उनका परिचय किया। जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर में अपना वृत्त लेते हुए कहा कि जिला की तरफ से एक खाका हमने जिला की तरफ से प्यार किया है कि किस तरह से हमने आगामी भारतीय जनता पार्टी के जो कार्यक्रम है उनको किस तरह करना है। और भारतीय जनता पार्टी को बूथ स्तर पे और मजबूत करना है। और अभी हाल ही में मरे जो 10 मंडल बने हैं उनमें ग्राम केदो का भी पुनर्गठन होना है। वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि मेरी सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों से अपेक्षा रहेगी के वर्षों से जिन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी को सींचा है और जिन्होंने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है ऐसे कार्यकर्ताओं की लिस्ट वह तैयार करें ताकि उनको भी मान सम्मान मिले और उनका जो वर्षों से पार्टी को आगे बढ़ने का अनुभव है उसका भी हम लाभ ले सकें।
जिलाध्यक्ष ने सभी मंडल अध्यक्षों को यह भी कहा है कि जो भी हमारे भाजपा के विधायक हैं या हमारे जो प्रत्याशी रहे हैं वह 15 दिनों में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रेस वार्ता के जरिए कांग्रेस सरकार के नाकामियों को जग जाहिर करें। ताकि हमारी आम जनमानस भी कांग्रेस की इन नाकामियों से अवगत हो सके।
जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने यहां भी कहा कि जो भी हमारे मंडल स्तर पर कार्यकारिणी का गठन होना है उसमें उन्हीं लोगों को स्थान मिले जो पार्टी के लिए समर्पित हो और जो पार्टी के लिए समय दे सकते हो। और जिस तरह से हमारे आगामी कार्यक्रम रहते हैं उसमें से हमारे छह प्रमुख कार्यक्रम साल भर में भारतीय जनता पार्टी के होते हैं उनके लिए भी मंडल स्तर और जिला स्तर पर उन कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के लिए एक-एक प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी ताकि आगामी कार्यक्रमों को सुचारू ढंग से किया जा सके।
इस दौरान जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राकेश ठाकुर के अलावा संसदीय क्षेत्र के विस्तारक अमित शर्मा अजय रिंटू सभी 10 मंडलों के अध्यक्ष हिसार सिंह गजन राम शर्मा वह पूर्व जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा मौजूद रहे