पहचान विशेष स्कूल में हिम अकादमी स्कूल के बच्चों के साथ विशेष बच्चों ने कई प्रकार की गतिविधियां की ।
आज पहचान विशेष स्कूल में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल से नौवीं कक्षा के बच्चे स्कूल में आए और उनके साथ उनके अध्यापक नीता सिंह और सेवा कोर्डिनेटर विनोद शर्मा सर भी साथ में आए। हिम अकादमी स्कूल के बच्चों के साथ विशेष बच्चों ने कई प्रकार की गतिविधियां की । जिसमें स्कूली बच्चों ने विशेष बच्चों से आरगैमी शीट से आर्ट एंड क्राफ्ट करवाया। सबने मिलकर musical chair खेल खेला और साथ ही सभी बच्चों ने डांस भी किया।
हिम अकादमी स्कूल से बच्चों का अध्यापकों द्वारा पहचान में लेकर आने का उद्देश्य बच्चों को यह समझाना था कि इन विशेष बच्चों को दया की भावना की जरूरत नहीं है इन्हें बेचारा न समझे यदि इन्हें थोड़ा प्यार और सम्मान दिया जाए तो यह विशेष बच्चे हर काम करने में सक्षम होते हैं। किताबों में बच्चे पढ़ते हैं कि इन विशेष बच्चों को disabled नहीं कहा जाता इन्हें specially abled कहा जाता है लेकिन यही बात जब हिम अकादमी स्कूल के बच्चों को प्रैक्टिकल रूप में बताई गई तो उन्होंने इन विशेष बच्चों के साथ enjoy भी किया और साथ ही जो छवि इनके दिमाग में बैठ गई वो जिंदगी भर याद रहेगी।
संस्था की अध्यक्षा चेतना शर्मा ने कहा कि जब कोई पब्लिक स्कूल हमारे इन। विशेष बच्चों के साथ मिलते हैं इनके साथ समय बिताते हैं तो हमें लगता है कि समाज में इन विशेष बच्चों को भी समझा जा रहा है।विशेष बच्चों के साथ इस तरह की गतिविधियां यदि होती रहें तो समाज में बहुत हद तक हम यह संदेश फैला पाएंगे कि विशेष बच्चों का भी एक अहम स्थान है और ये भी प्यार और सम्मान के हकदार हैं।