मोदी सरकार की है पहचान सशक्त और समृद्ध किसान- राकेश ठाकुर

मोदी सरकार का हमेशा से प्रयास कृषि के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने पर फोकस

मोदी सरकार की है पहचान सशक्त और समृद्ध किसान- राकेश ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर जिला के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस बात का जिक्र करते हैं कि उनके लिए जातियां सिर्फ चार है गरीब, किसान, महिला, और युवा उनके सशक्तिकरण के लिए वह हमेशा प्रयास करते हैं इनमें से किसान पीएम मोदी के विकास के संकल्प में शीर्ष पर हैं। इसका ताजा उदाहरण 1 जनवरी 2025 को हुई कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया जिसमें सरकार ने फसल बीमा योजना का दायरा बढ़ाते हुए 4 करोड़ किसानों को इसमें शामिल करने का फैसला लिया है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से किसानों को फसल नुकसान के समय अधिक सहायता मिल सके इसके लिए सरकार ने किसानों के लिए कुल 69515 करोड रुपए का आवंटन किया।
जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सालाना ₹6000 की मदद की जाती है जिससे 11 करोड़ किसान परिवारों को अब तक इसका लाभ मिला है जिससे उनके छोटे-छोटे खर्चों जैसे बीज उत्पादन और अन्य खर्चों में उनको मदद मिलती है। राकेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किसानों के लिए भाव भावांतर योजनाओं के फैसला लिए जा रहे हैं जिससे किसानों की आयो को दुगना  किया जाए । वहीं नवनियुक्त जिला भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा चुनावों के समय कांग्रेस ने जो किसानों और बागबानों के  लिए जो झूठे वादे किए थे उनको पूरा करने के लिए असफल रही है। इसमें दूध खरीद की बात हो या गोबर खरीद की बात हो या बागबानों के लिए उर्वरक की बात हो। जिला अध्यक्ष ने कहा कि  यहां तक की प्रदेश में प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड  का गठन पिछले दो वर्षों में कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई है और हिमफैड के डायरेक्टरों को यहां तक कोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा हे उनके सदस्यों का भी गठन पिछले 18 महीनों में नहीं हुआ हे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से किसान और बागबान सभी नाराज हैं