शहर के कुछ एक वार्डो में होती है पानी की किल्लत

शहर के कुछ एक वार्डो में होती है पानी की किल्लत

हमीरपुर।
नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने कहा कि शहर के सभी वार्डो में पेयजल की कोई समस्या नहीं है । कुछ एक वार्डों में वार्ड नंबर 9 में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है । वार्ड नंबर 10 में बना पानी के टैंक से ही वार्ड नंबर 9 व वार्ड नंबर 10 के दोनों वार्डाे को पानी की सप्लाई दी जाती है । गर्मियों के  दिनों में वार्ड के लोगों को पानी की समस्या आती है। मिन्हास ने कहा कि इस बारे में जल शक्ति विभाग से बात की गई और नगर परिषद की मासिक बैठक में प्रस्ताव पास किया है कि भोटा चौक पर एक पानी का टैंक बनाया जाएगा । जिससे वार्ड नंबर 9 के लोगों की पानी की समस्या दूर होगी । उन्हाेंने कहा कि शहर के हर  वार्ड व शहर में पानी की सप्लाई सही है।

नगर परिषद हमीरपुर में गर्मियों के दिनों में एक से डेढ़ माह तक ही पानी की समस्या रहती है । गर्मियों के दिनों में बावडियों और हैडपंप लोगों के लिए सहारा बनते है। लेकिन शहर में कुछ एक हैडपंप खराब पड़े । गर्मियां शूरू होने से पहले ही जल शक्ति विभाग को खराब पड़े हैडपंपों को ठीक करने के लिए नगर परिषद की और एक पत्र लिखा जाएगा । ताकि शहर के लोगों को गर्मियों में पानी के लिए परेशान न होना पड़े ।

गर्मियां शुरू होने से पहले नगर परिषद ने बावड़ियों की करवाई साफ-सफाई।
मनोज मिन्हास ने बताया कि गर्मियां शुरू होने से पहले ही नगर परिषद हमीरपुर ने नगर परिषद हमीरपुर जितनी भी पानी के प्राकृतिक जल स्त्रोत है उन प्राकृतिक स्त्रोतों साफ-सफाई करवा दी गई है। उन्होंने कहा कमेटी के कर्मचारियों के द्धारा इन प्राकृतिक जल स्त्रोत में बलीचिंग पाउडर डलवाया गया ताकि वार्ड के लोगों को स्वच्छ और शुद्ध पानी हो मिल सके। मिन्हास ने बताया कि शहर की कुछ एक बावड़िया जो खुली है उन बावड़िया में जाली लगाकर बंद कर दिया जाएगा ताकि आवारा पशु बावड़िया के पानी को गंदा न कर दे।
(अपील)
नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने शहर के लोगों से आग्रह किया है जो लोग व्यर्थ में पानी बर्बाद करते है । जिन लोगों के घरो में पानी की टांकी में पानी ओवर फ्लो हो रहा है तो उन टांकियों में वाल लगाए । उन्होंने कहा पानी को बर्बाद न करें ताकि गर्मियों के दिनों पानी से परेशान होना पड़े ।