सुजानपुर में एसजेवीएनएल ने दिया सतर्कता जागरुकता का संदेश

सुजानपुर में एसजेवीएनएल ने दिया सतर्कता जागरुकता का संदेश
सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) की धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना प्रबंधन ने 27 अक्तूबर से 2 नवंबर तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत बुधवार को सुजानपुर में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के दौरान धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना के मानव संसाधन विभाग के कनिष्ठ अधिकारी कमरद्दीन और अन्य अधिकारियों ने लोगों को सतर्कता जागरुकता सप्ताह के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह का विषय ‘सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी’ निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए हर नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर लोक सांस्कृतिक दल नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने भी गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सतर्कता जागरुकता का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से न रिश्वत देने और न ही रिश्वत लेने तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों की गुप्त सूचना देने की अपील भी की।