आदर्श आचार संहिता के दौरान 24 घंटे सक्रिय रहेगी एमसीएमसी: अमरजीत सिंह

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों-पेड न्यूज और सोशल मीडिया में बल्क मैसेज पर रहेगी नजर ऑडियो-विजुअल संदेश या विज्ञापन के प्रसारण के लिए एमसीएमसी की पूर्व अनुमति अनिवार्य

आदर्श आचार संहिता के दौरान 24 घंटे सक्रिय रहेगी एमसीएमसी: अमरजीत सिंह

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों और पेड न्यूज के संभावित मामलों के साथ-साथ सोशल मीडिया और बल्क मैसेज पर भी भारत निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर रहेगी। इनकी 24 घंटे निगरानी के लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है।
 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और इसके साथ ही एमसीएमसी भी सक्रिय हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों की तरह ही इस बार भी जिला स्तरीय एमसीएमसी के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जोकि 24 घंटे सक्रिय रहेगा। यहां तैनात अधिकारी-कर्मचारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों और पेड न्यूज के संभावित मामलों और सोशल मीडिया में वायरल होने वाले बल्क मैसेजों पर नजर रखेंगे।
  अमरजीत सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में ऑडियो-विजुअल राजनीतिक विज्ञापन एवं संदेश प्रसारित करने के लिए एमसीएमसी की अनुमति अनिवार्य है। इसके अलावा मतदान से एक दिन पहले या मतदान के दिन प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए भी एमसीएमसी से अनुमति लेनी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोस्टरों और पंफलेट्स पर प्रकाशक एवं मुद्रक का नाम एवं पता भी अनिवार्य रहेगा।
 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पेड न्यूज के संदिग्ध मामलों पर भी एमसीएमसी की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि अगर पेड न्यूज के किसी मामले के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया के बाद इसकी पुष्टि हो जाती है तो उसका पूरा खर्चा संबंधित उम्मीदवार के चुनावी खर्च में जोड़ दिया जाता है।
अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला में आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एमसीएमसी के कंट्रोल रूम के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों से भी सहयोग की अपील की है।