विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का 64वां जन्मदिन सेवा एवं सम्मान के साथ मनाया गया

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का 64वां जन्मदिन सेवा एवं सम्मान के साथ मनाया गया

बड़सर भाजपा मंडल ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का 64वां जन्मदिन एक भव्य कार्यक्रम के साथ मनाया। इस अवसर पर समाजसेवा के प्रति समर्पण के संदेश को आगे बढ़ाते हुए रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रक्तदान शिविर में कुल 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जबकि स्वास्थ्य जांच शिविर में 742 लोगों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर, रक्तदान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वर्गीय मनु डोगरा को भी सम्मानपूर्वक याद किया गया, जिन्होंने अपने जीवन में समाज सेवा के आदर्श स्थापित किए।

कार्यक्रम में क्षेत्र के पँचायतों के प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्य, और हजारों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक के प्रति अपने समर्थन और स्नेह को व्यक्त किया। सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के साथ केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

विधायक लखनपाल ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "आप सभी का सहयोग और स्नेह मेरी ताकत है। मैं हमेशा क्षेत्र के विकास और समाज सेवा के लिए समर्पित रहूंगा।"

इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल के साथ मण्डल महामंत्री संजीव कुमार, मण्डल महामंत्री मुकेश बन्याल, मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश बन्याल, सुरेंद्र अग्निहोत्री, राजीव पटियाल, मुनीश बन्याल, ऋषि शर्मा, मिंटू राजपूत, अनुपम शर्मा, अजमेर सिंह, यशपाल ठाकुर, दलजीत राणा, देवेंद्र राणा, यशपाल पटियाल, कांता शर्मा, परवीन कुलदीप, विनय शारदा, सलोचना देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।