आर्यनस दी गुरू हमीरपुर के तुषार गथानिया ने उत्तीर्ण की सी डी एस की परीक्षा

आर्यनस दी गुरू हमीरपुर के तुषार गथानिया ने उत्तीर्ण की सी डी एस की परीक्षा

सितंबर 2023 में  भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यूपीएससी द्वारा ली गई सी डी एस की परीक्षा में आर्यनस दी गुरू हमीरपुर के छात्र तुषार गथानिया क्वालीफ़ाई हुए। प्रेस को यह जानकारी देते हुए अकादमी के अध्यक्ष योग प्रकाश नन्दा ने कहा कि हर साल निरन्तरता में उनकी अकादमी के छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो रहे हैं ।वर्ष 2020 में विकास डोगरा,वर्ष 2021 में मधुबाला व वर्ष 2022 में रिषभ पटियाल ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है ।इसी वर्ष अप्रैल व सितंबर 2023 की एनडीए की परीक्षा में भी कुल 10 छात्र क्रमशः साहिल, सन्नी, वंशज, कार्तिक, आर्यन ,कार्तिकेय सिंह ,  शिव कुमार,  अनुज शर्मा,आयशर व सागर कुमार उत्तीर्ण हुए और पूरे प्रदेश में एक नया कीर्तिमान बनाया । यह अपने आप दर्शाता है कि भारतीय सेना की अधिकारी स्तर की परीक्षा की तैयारी के लिए अकादमी ने एक सुदृढ़ इन्फ़्रास्ट्रक्चर तैयार किया है ।अकादमी के प्रबंध निदेशक आदित्य नन्दा ने बताया कि उनकी अकादमी में  छोटे बैच बना कर हर छात्र पर फ़ोकस किया जाता है तथा उनकी ज़रूरत के मुताबिक़ योजना तैयार की जाती है ।उन्होंने कहा कि इसी कारण JEE की 2023 की परीक्षा के आधार पर इस वर्ष एक साथ 6  छात्र क्रमशः शिव कुमार आई आई टी, खड्गपुर व 4 छात्र आर्यन, मोहित, हर्षित व अनुराग ने नेशनल इन्स्टिट्यूट आफ टेक्नॉलजी NIT हमीरपुर में तथा अखिल शर्मा आई एम यू कोलकाता में प्रवेश पाने में सफल हुए ।उनकी अकादमी का सफलता दर सब से ज़्यादा है ।