शहर में बरसात के मौसम में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई नहीं मचा हाहाकार
शहर में बरसात के मौसम में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही हैं। जिससे शहर के सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार शहर में दो दिन से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर जलशक्ति विभाग ने भी इसकी कोई सुध नहीं ली है।
हमीरपुर(QNN)
शिल्पा शर्मा
शहर में बरसात के मौसम में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही हैं। जिससे शहर के सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार शहर में दो दिन से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर जलशक्ति विभाग ने भी इसकी कोई सुध नहीं ली है।
हालात ऐसे बताए जा रहे है कि नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास को ही अपने निजी टैंकर से लोगों को तीन वार्डों में पानी सप्लाई करनी पड़ रही हैं।वह खुद टैंकर चलाकर कई वार्डों में लोगों को पानी सप्लाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि पुंग खड्ड स्थित पेयजल योजना में मशीनरी और पाइप लाइन को भारी नुकसान हुआ। इसके चलते पानी की सप्लाई ठप हो गई है।
शहर के लोग बरसात के मौसम में भी पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे है। लोग बता रहे है कि घरों की छत्तों पर रखी टंकियां भी खाली हो चुकी हैं। ऐसे में लोगों को न तो पीने का पानी मिल रहा और न ही कामकाज के लिए पानी की एक भी बूंद मिल रही है। लोगों कह रहे है कि पानी की सप्लाई में दिक्कत है तो टैंकरों के माध्यम से पानी दिया जाना चाहिए।लोगो का कहना है कि यहां-वहां से जुगाड़ करके लोग पानी का इंतजाम कर रहे है।