कोटली में अतिक्रमण वाले भवनों पर चला पीला पंजा

कोटली में अतिक्रमण वाले भवनों पर चला पीला पंजा

राजगढ़

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दृष्टिगत वीरवार को कोटली में लोक निर्माण विभाग का पीला पंजा चला । इस दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा कोटली में दो मकानों के बाहर सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाए गए । बता दें राजगढ़ शहर में प्रथम दृष्टया में 59 अतिक्रमणधारियों पर विभाग को पीला पंजा चल रहा है । जिसमें से छुटपुट 30 अतिक्रमण के मामले हटा दिए गए है ं। जिसकी पुष्टि अधीशाशी अभियंता लोनिवि राजगढ़ मंडल राम सिंह ने बताया कि भवन मालिकों को विभाग द्वारा अपने स्तर पर सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे परंतु ऐसा न किए जाने पर विभाग ने स्वयं जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया है जिसका बिल संबधित भवन मालिक को दिया जाएगा।