विधायक ने विशेष बच्चों के स्कूल 'पहचान' के आठवें वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

विधायक ने  विशेष बच्चों के स्कूल 'पहचान' के आठवें वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने शनिवार को विशेष बच्चों के स्कूल 'पहचान' के आठवें वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी स्वाति शर्मा, विद्या जार, केके खन्ना, संजू महंत ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। स्कूल की प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य चेतना शर्मा ने विशेष बच्चों के लिए चलाए जा रहे इस स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी एवं बच्चों की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विशेष बच्चों ने ऊर्जा से भरपूर सांस्कृतिक प्रस्तितियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इस दौरान विशेष बच्चों की ओर से तैयार किए गये दीयों व दीपावली के लिए अन्य साजोसज्जा के सामान की प्रदर्शनी का शुभारम्भ भी विधायक आशीष शर्मा ने किया व लोगों से इन बच्चों की ओर से तैयार किए गए इस समान को खरीदने की अपील की। कार्यक्रम में विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं की विशेष बच्चों के इस कार्यक्रम में आने का मौका मिला। इन बच्चों की ऊर्जा व उत्साह देकर वह खुद प्रेरित हुए हैं। बच्चों ने जिस जज्बे, आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी वह काबिले तारीफ हैं। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि विशेष बच्चों को दया की नहीं बल्कि सम्मान की जरूरत है और यह किसी भी क्षेत्र में सामान्य लोगों से कम नहीं हैं। जिस ऊर्जा के साथ इन्होंने प्रस्तुतियां दी और स्कूल में साल भर उपलब्धियां हासिल की हैं वह अपने आप में प्रेरणा दायक है। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि संस्था व स्कूल को किसी भी समय कोई भी जरूरत अगर उनकी पड़ती है तो वह हमेशा इन बच्चों के सहयोग के लिए तैयार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के स्कूल के लिए वह भूमि और भवन जल्द ही सरकार से मुहैया करवाएंगे और अपने इस कार्यकाल में इन बच्चों के इस विशेष स्कूल का निर्माण करवाएंगे।