वार्ड नंबर 9 हमीरपुर की पेयजल समस्या का होगा जल्द निवारण: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा

वार्ड नंबर 9 हमीरपुर की पेयजल समस्या का होगा जल्द निवारण: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 9 के निवासीयों का प्रतिनिधि मंडल कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा से उनके कार्यालय में उनके निवास स्थान पर मिला। इसके बाद उनकी मांग पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने उनके वार्ड का दौरा किया जिसमें वार्ड के निवर्तमान पार्षद शहरी, कांग्रेस के अध्यक्ष शहंशाह, जल सिंचाई विभाग के अभियंता, अन्य कर्मचारी व बडी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। पिछले काफी दिनों से वार्ड नंबर 9 के लोगों को पीने के पानी की बड़ी तकलीफ हो रही थी और उनको इस मुश्किल से प्रतिदिन दो चार होना पड़ रहा था। यहां काफी समय से जल भंडारण टैंक प्रस्तावित था और टैंक के लिए उपयुक्त स्थान का चयन किया गया था जिसको के सभी ने दौरे के दौरान उचित पाया इसके साथ ही एसडीओ आईपी एच ने मौके पर सभी जनों को आश्वस्त किया के दो दिन के भीतर सुचारू सप्लाई पीने योग्य पानी की शुरू कर दी जाएगी ।

इसके अलावा मुख्य सड़क के साथ वार्ड नंबर 9 से लगती हुई नाली के ऊपर फुटपाथ बनाने की भी वार्ड नंबर 9 के लोगों ने मांग की और साथ ही वहां पर बड़े-बड़े सफेदे के पेड़ों की वजह से प्रतिदिन नुकसान वहां रहने वालों को हो रहा है उनको भी हटाने की मांग वार्ड नंबर 9 के लोगों ने रखी । 

इस अवसर पर दौरा करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि निवासियों की मूलभूत सुविधाओं का प्राथमिकता पर ख्याल रखा जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी के आशीर्वाद से हमीरपुर शहर की सुंदरता और हमीरपुर शहर के निवासियों की मूलभूत सुविधाओं के लिए पैसे की कोई भी कमी ना तो पहले थी और ना ही आने दी जाएगी । उन्होंने आश्वस्त किया के माननीय मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से वार्ड नंबर 9 की पेयजल समस्या को 48 घंटे के भीतर सुचारू रूप से चला दिया जाएगा और फुटपाथ की मांग को भी पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि चार-पांच सफेदे के पेड़ों की वजह से जो नुकसान प्रतिदिन वहां रहने वाले निवासियों के घरों को हो रहा है उनको भी हटवाने के लिए प्रशासन से सहायता ली जाएगी।