देर रात के समय जला ट्रांसफार्मर

देर रात के समय जला ट्रांसफार्मर

हमीरपुर
जिला हमीरपुर में गत दिन से बारिश के चलते बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान। जिला भर में बारिश होने से ठंड से बचने के लिए जहां लोग हीटरो का सहारा लेना पड़ रहा है लेकिन बिजली की आपूर्ति घंटो तक गुल रही ।जिससे लोगो को परेशान होना पड़ रहा। बता दे की गत दिन हीरा नगर के पास बिजली की तारों पर चीड़ का पेड़ गिरने से तारे टूट गई थी । वहीं कुछ ही देर तक बिजली आ गई थी। जिसके बाद  देर शाम को डांग क्वाली के पास ट्रांसफार्मर के जल जाने से शहर के कुछ स्थानों पर बिजली बाधित रही। वहीं शनिवार को सुबह ही शहर के कुछ भागों में बिजली गुल रही जिससे बिजली गुल होने से कार्यालय व दुकानदारों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी शनिवार को सुबह से ही ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है। ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य करने में बिजली कर्मचारी जुटे हुए है। वहीं बिजली विभाग के एसडीओ अश्वनी पूरी का कहना है की देर रात को डांग क्वाली के पास ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे शहर के कुछ भाग में बिजली बंद है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य चला हुआ है जल्द ही बिजली चालू कर दी जाएगी।