स्कूल ज्ञान केंद्र के साथ बने संस्कार केंद्र : नवीन शर्मा

नवीन शर्मा ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में नवाजे होनहार ।

स्कूल ज्ञान केंद्र के साथ बने संस्कार केंद्र : नवीन शर्मा
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा ने होली हर्ट पब्लिक स्कूल डिडवीं टिक्कर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और होनहारों को नवाज़ा ।
नवीन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ज्ञान केंद्र के साथ संस्कार केंद्र बनें स्कूल उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे देश मे सबसे ज़्यादा आबादी युवाओं की है और जब देश का युवा पढ़ा लिखा होगा तो देश भी उन्नति की ओर बढ़ेगा उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस समय में बच्चे छोटी उम्र से ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें ताकि व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समय से प्रयास आरम्भ कर सकें । नवीन शर्मा ने कहा कि बच्चे तीन जगह से संस्कार सीखते हैं एक अपने माता पिता से दूसरे अपने गुरुजनों से और तीसरे अपने समाज  से जहाँ वो अपने दोस्तों के साथ रहते हैं ।
नवीन शर्मा ने कहा कि गुरु देश के  भविष्य का निर्माण करते हैं  बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माता पिता और गुरुजनों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है । नवीन शर्मा ने कहा कि गुरु राष्ट्र की नींव रखते हैं और बच्चों के भविष्य के भाग्यविधाता हैं ।
उन्होंने  परिजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता पिता का कर्तव्य बनता है कि वह अपनी अपेक्षाओं का बच्चों पर कम से कम दवाब डालें ताकि बच्चों की प्रतिभा पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े । साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा पहला गुरु माता-पिता को माना जाता है दूसरा गुरु शिक्षक होता है जो हमें अक्षर का ज्ञान करवातें हैं और हमारा भविष्य बनाते हैं । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रवेश ठाकुर , गसोता पंचायत के पूर्व प्रधान राकेश कुमार , विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद धीमान प्राचार्य रीना ठाकुर सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे ।